
कटरा बाजार (गोंडा)।ग्रामसभा कोटिया मदारा में विकास के नाम पर खुलेआम घोटाले का खेल चल रहा है। ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी धन की बंदरबांट कर घटिया ईंटों से खड़ंजा निर्माण कराया है। ग्रामीणों ने इसे सीधा-सीधा जनता से धोखा और सरकारी पैसे की लूट बताया है।
निवासी जग प्रसाद मौर्य ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जांच की मांग की है। शिकायत में लिखा गया है कि प्रधान द्वारा पीली ईंटों से खड़ंजा डलवाना मानकों के खिलाफ है। सरकारी योजना का पैसा जेब में भरने के लिए जनता को ठगा जा रहा है।
गांव के लोगों ने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है –
“बिना अफसरों की मिलीभगत के इतना बड़ा खेल संभव ही नहीं। अफसर आंख मूंदकर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं।”
ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। लोग कह रहे हैं –
“यह तो सीधा जनता के हक़ पर डाका है। अगर DM ने इस पर कार्रवाई नहीं की तो समझा जाएगा कि प्रशासन खुद घोटालेबाजों की ढाल बन चुका है।”
जनता का सवाल सीधा है –
सरकारी धन को लूटने वाले कब जेल जाएंगे?
जिलाधिकारी घोटालेबाजों पर कार्रवाई करेंगे या फाइल दबाकर उन्हें बचाएंगे?
आखिर क्यों गरीब जनता के हिस्से का पैसा भ्रष्टाचारियों की जेब में जा रहा है?
अब पूरा गांव DM की कार्रवाई पर नजर गड़ाए बैठा है। अगर प्रशासन ने जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की तो यह मामला बड़े जनआंदोलन का रूप ले सकता है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)