गोंडा से बड़ी खबर: रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट का अवैध कारोबार करने वाला 68 वर्षीय दलाल गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा। रेलवे स्टेशन के आरक्षण हॉल में तत्काल टिकटों की दलाली कर यात्रियों से अवैध वसूली करने वाले 68 वर्षीय नानक देव तिवारी को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई 21 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर की गई।

आरपीएफ की टीम, जिसमें सउनि वासुदेव शुक्ल, हेकां बबलू कुमार सिंह और कांस्टेबल अमित कुमार सिंह शामिल थे, ने नानक देव तिवारी को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी न्यू इंद्रा आवास कॉलोनी, बुढ़ा देवर, थाना नगर कोतवाली, गोंडा का निवासी है। वह तत्काल काउंटर से टिकट बनवाकर यात्रियों को 700–800 रुपये प्रति सीट अतिरिक्त लेकर बेचता था।कार्रवाई के दौरान उसके कब्जे से चार आरक्षित तत्काल टिकट (कुल कीमत 13,395 रुपये), एक मोबाइल फोन, 110 रुपये नकद और एक स्कूटी (नंबर UP 43 AX 3770) बरामद की गई। गिरफ्तारी के समय आरोपी ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन सुबह 11:40 बजे उसे बजरिये फर्द हिरासत में ले लिया गया।आरपीएफ पोस्ट गोंडा पर 21 अगस्त को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर इस तरह की अवैध दलाली यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनती है और रेलवे नियमों का उल्लंघन है।

आरपीएफ ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तुरंत दें, ताकि भविष्य में भी इन गतिविधियों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सके।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें