कल्पीपारा सहकारी समिति पर आयुक्त का औचक निरीक्षण, किसानों को मिली तत्काल खाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा/बहराइच। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने शुक्रवार देर शाम बहराइच जनपद की बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, कल्पीपारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद वितरण व्यवस्था की गहन समीक्षा की और मौके पर मौजूद किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया।निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने समिति के स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों की जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि खाद वितरण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को समय से और पारदर्शी तरीके से उर्वरक उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

विशेष रूप से आयुक्त ने मौके पर ही किसानों को यूरिया की बोरी वितरण कराई, जिससे उपस्थित किसानों को तत्काल राहत मिली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी किसान को लंबी कतारों में खड़ा न होना पड़े और सभी को समय पर खाद उपलब्ध हो।आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनपद में उपलब्ध प्रत्येक बोरी यूरिया का वितरण न्यायसंगत और सुव्यवस्थित होना चाहिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार देवीपाटन मण्डल अरविन्द प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, ए.आर. को-ऑपरेटिव संजीव तिवारी, एडीओ सहकारिता अमर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।स्थानीय किसानों ने आयुक्त की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके आने से खाद वितरण प्रक्रिया में तेजी आई और उन्हें बड़ी राहत मिली।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें