कजरी तीज जिलाभिषेक से पूर्व बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर तालाब की हुई सफाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा, 23 अगस्त 2025।आगामी कजरी तीज जिलाभिषेक कार्यक्रम की तैयारियों के तहत बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर परिसर स्थित ऐतिहासिक तालाब की साफ-सफाई कराई गई है। हाल ही में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन ने तालाब में गंदगी और जलकुंभी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया था कि धार्मिक स्थलों की स्वच्छता प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्देश मिलते ही पंचायती राज विभाग की टीमों ने तत्काल अभियान चलाकर तालाब एवं आसपास के क्षेत्रों से जलकुंभी हटाई और पूरे परिसर की सफाई सुनिश्चित की।

प्रशासन का यह प्रयास श्रद्धालुओं और आगंतुकों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है। आगामी कजरी तीज जिलाभिषेक में अब श्रद्धालु स्वच्छ वातावरण में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकेंगे।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें