करनैलगंज में कजरीतीज पर्व पर होगी भव्य काव्य गोष्ठी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा। कजरीतीज के पावन अवसर पर करनैलगंज क्षेत्र में सांस्कृतिक और साहित्यिक रंग बिखरने को तैयार है। कांवरिया मेला की पूर्व संध्या पर 24 अगस्त, दिन रविवार को सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।आयोजन संतोषी माता मंदिर, लखनऊ रोड, करनैलगंज-गोण्डा परिसर में होगा। इस अवसर पर क्षेत्र के कवि एवं साहित्यकार अपनी रचनाओं के माध्यम से भक्ति, श्रद्धा और समर्पण की भावनाओं को अभिव्यक्त करेंगे।आयोजकों ने बताया कि काव्य गोष्ठी का उद्देश्य समाज में साहित्यिक और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करना है। साथ ही यह आयोजन कजरीतीज पर्व की पूर्व संध्या को और भी आध्यात्मिक एवं उल्लासपूर्ण बनाएगा।उन्होंने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं और साहित्य प्रेमियों से इस अवसर पर उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें