
गोरखपुर/प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और विधायक पूजा पाल अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। उनके बयान ने न केवल विपक्षी दलों को हमलावर बना दिया है बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं।
पूजा पाल का यह बयान सार्वजनिक होते ही राजनीतिक हलकों में भूचाल मच गया। एक तरफ विपक्षी दलों ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द पर हमला बताया, वहीं दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के भीतर से भी कुछ लोग असहज नजर आए।
भाजपा नेताओं ने पूजा पाल के बयान को बेहद आपत्तिजनक करार दिया और कहा कि इस तरह की भाषा का प्रयोग करके वे समाज को गुमराह करने का काम कर रही हैं। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि “सपा की सोच हमेशा से अराजक रही है और पूजा पाल का बयान इसका जीता-जागता उदाहरण है।”
हालांकि समाजवादी पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने इसे पूजा पाल की निजी राय बताते हुए पार्टी की आधिकारिक लाइन से अलग बताया। उनका कहना है कि मीडिया ने बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर पूजा पाल का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया। ट्विटर (एक्स), फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर उनके खिलाफ हजारों कमेंट किए जा रहे हैं। कई लोगों ने मांग की है कि चुनाव आयोग इस मामले का स्वतः संज्ञान लेकर उन पर कार्रवाई करे।
प्रशासनिक कार्रवाई की मांग
विवाद बढ़ने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी सतर्क हो गई है। क्षेत्र में किसी भी तरह की सांप्रदायिक या सामाजिक तनाव की स्थिति न बने, इसके लिए खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है।
गौरतलब है कि पूजा पाल अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इससे पहले भी वे कई बार विवादित टिप्पणियों के कारण विपक्षी दलों के निशाने पर आ चुकी हैं।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)