उर्दीगोंडा में राजकीय कार्य कर रहे लेखपाल को जान से मारने की धमकी, सरकारी दस्तावेज छीने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिकायत निस्तारण के दौरान अभद्रता, पुलिस जांच में जुटी

कटरा बाजार (गोंडा), 06 अगस्त 2025:थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत उर्दीगोंडा गांव में शिकायत निस्तारण के दौरान राजकीय कार्य कर रहे लेखपाल त्रियंबक नाथ तिवारी के साथ अभद्रता, मारपीट की धमकी और सरकारी दस्तावेज छीने जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कटरा बाजार में तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, लेखपाल त्रियंबक नाथ तिवारी उपजिलाधिकारी करनैलगंज के निर्देश पर ग्राम समाज की बंजर भूमि से संबंधित शिकायत की जांच के लिए उर्दीगोंडा गांव पहुंचे थे। भौतिक सत्यापन और रिपोर्ट तैयार करने के दौरान गांव निवासी महीप नरायन पुत्र सोहन निवासी शुकुल टेपरा, उर्दीगोंडा मौके पर आया और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए गाली-गलौज और धमकी देने लगा।पीड़ित लेखपाल के अनुसार, आरोपी ने उनके हाथ से सरकारी दस्तावेज छीनकर फेंक दिए, जिससे संवेदनशील दस्तावेजों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। जब लेखपाल ने विरोध किया, तो आरोपी ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद तहसील कार्यालय में राजस्व कर्मचारियों में रोष फैल गया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार की घटनाओं में सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो अधिकारियों और कर्मचारियों की जान को खतरा बना रहेगा। उन्होंने आरोपी के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में थाना कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।यह घटना एक बार फिर राजस्व कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। प्रशासनिक कार्यों में लगे कर्मचारियों को जमीनी स्तर पर आए दिन विवाद, धमकी और हमले झेलने पड़ते हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसे मामलों में सख्ती बरते और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करे।

 

रिपोर्ट: हिंद लेखनी न्यूज़

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें