

लखनऊ: ।उत्तरकाशी में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से बात कर यह भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश सरकार हर स्तर पर उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है और आवश्यकता पड़ने पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।सीएम योगी ने प्रशासन को भी निर्देशित किया है कि यदि हादसे में कोई उत्तर प्रदेश का नागरिक प्रभावित हुआ हो, तो उसकी हर संभव सहायता तत्काल सुनिश्चित की जाए।उत्तरकाशी में हुए इस हादसे से पूरा देश शोकाकुल है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संवेदना प्रकट की है।यह घटना न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए अत्यंत दुखद है। राज्य सरकारें मिलकर राहत और बचाव कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही हैं।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज