
कर्नलगंज (गोंडा), 03 अगस्त 2025 : कम्पोजिट विद्यालय रामपुर टपरा, कर्नलगंज में तैनात सहायक अध्यापक गजाधर सिंह के खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गंभीर आरोपों के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है, लेकिन निलंबन के बावजूद उनका मनमाना रवैया जारी है।
ज्ञात हो कि दिनांक 14 मई 2025 को विद्यालय परिसर में छात्रों के सामने दो अध्यापकों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से प्रकाशित हुआ। इसी के आधार पर जांच के उपरांत गजाधर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बीआरसी कर्नलगंज से संबद्ध किया गया था।
हालांकि, अब यह आरोप सामने आया है कि गजाधर सिंह बीआरसी पर उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं। इसके बजाय वह लगातार शिक्षक संगठनों के धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रमों में भाग लेते हुए फोटो खिंचवाते हैं और विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करते हैं, जिनमें बीईओ और बीएसए जैसे अधिकारी भी जुड़े हैं।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस तरह की निरंकुशता और अधिकारियों के समक्ष खुलेआम दादागीरी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। वहीं कुछ शिक्षकों ने यह भी आरोप लगाया है कि खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल ने एक अन्य शिक्षक अखंड प्रताप सिंह को विभागीय ग्रुप से निकाल दिया, जबकि गजाधर सिंह के लगातार नियम विरुद्ध कृत्यों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शिक्षकों का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी का यह ‘सौतेला व्यवहार’ स्पष्ट रूप से पक्षपातपूर्ण और अनुचित है, जिससे अन्य शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। उनका सवाल है कि आखिर एक निलंबित कर्मचारी को विभागीय आदेशों की अवहेलना करने की खुली छूट क्यों दी जा रही है?
वर्तमान स्थिति में शिक्षकों ने जिला स्तर पर कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि शीघ्र कठोर कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन की राह पर जा सकते हैं।
(रिपोर्ट: पवनदेव सिंह, कर्नलगंज)

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)