

गोंडा, करनैलगंज – 03 अगस्त 2025 : करनैलगंज की नवीन गल्ला एवं सब्जी मंडी की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। मिली जानकारी के अनुसार, इस अवैध कब्जे को सहायक सचिव की मिलीभगत से रातों-रात अंजाम दिया जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुए हैं।
बताया जा रहा है कि इस भूमि पर पूर्व में भी अतिक्रमण हटवाने के निर्देश कई बार दिए जा चुके हैं, लेकिन हर बार कार्रवाई अधर में ही लटकती रही। अब जी न्यूज ने इस अवैध कब्जे का वीडियो अपने ‘X हैंडल’ (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए प्रशासन को सूचना दी है, लेकिन स्थानीय अधिकारी अब भी चुप्पी साधे हुए हैं।
स्थानीय लोगों में प्रशासन की इस निष्क्रियता को लेकर नाराजगी है। लोगों का सवाल है कि आखिर कब तक करनैलगंज की कीमती सरकारी जमीनें ऐसे ही कब्जे की भेंट चढ़ती रहेंगी? क्या जिम्मेदार अधिकारी सच में कुछ नहीं जानते या फिर जानबूझकर इस अवैध गतिविधि की अनदेखी कर रहे हैं?
जनता और मीडिया के दबाव के बावजूद प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। देखना होगा कि उच्चाधिकारी इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हैं या करनैलगंज की सरकारी जमीनें ऐसे ही दबंगों के कब्जे में जाती रहेंगी।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज