


राष्ट्रीय स्तर पर मानव सेवा के लिए प्रतिबद्ध संगठन का भव्य कार्यक्रम
लखनऊ, 16 जुलाई 2025 – समाज सेवा एवं मानव उत्थान के लिए समर्पित संस्था “विश्व मानव कल्याण संघ” का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 19 जुलाई, दिन शनिवार को लखनऊ के प्रतिष्ठित उद्यान भवन, हजरतगंज में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन संगठन के राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे प्रयासों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा करने हेतु किया जा रहा है।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवराम मिश्रा एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद रावत की अगुवाई में हो रहे इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठन, शिक्षाविद, चिकित्सक, पर्यावरणविद् और युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर समाज में हो रहे सकारात्मक बदलावों पर चर्चा की जाएगी और साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की विशेषताएं:
उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्तर के गणमान्य अतिथियों का संबोधन
विचार-विमर्श सत्र, जिसमें मानवाधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेषज्ञों द्वारा विचार प्रस्तुत किए जाएंगे
सम्मान समारोह, जिसमें समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को “मानव सेवा रत्न” जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा
श्री शिवराम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि, “आज के समय में जब समाज में विषमता, हिंसा और असहिष्णुता बढ़ रही है, ऐसे में संगठन का उद्देश्य है – मानवता को एक सूत्र में बांधना और सभी वर्गों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराना। हमारा उद्देश्य केवल समाज की समस्याओं को उजागर करना नहीं, बल्कि उनका व्यावहारिक समाधान भी प्रस्तुत करना है।”
वहीं श्री राजेन्द्र प्रसाद रावत ने भी लोगों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन में सहभागी बनें और देश के कोने-कोने से आए समाजसेवियों से प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में सकारात्मक कार्य करें।
आमंत्रण:
विश्व मानव कल्याण संघ सभी नागरिकों, संस्थाओं और युवाओं से आह्वान करता है कि वे इस राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित होकर समाज सेवा के इस महायज्ञ में अपनी आहुति प्रदान करें।
तारीख: 19 जुलाई 2025
दिन: शनिवार
स्थान: उद्यान भवन, हजरतगंज, लखनऊ
समय: प्रातः 10:00 बजे से
यह आयोजन केवल एक अधिवेशन नहीं, बल्कि मानवता के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है। आइए, मिलकर इसे सफल बनाएं
(रिपोर्ट – संवाददाता, लखनऊ)
