अभाविप अवध प्रांत के अभ्यास वर्ग में ‘कार्य क्षेत्र की योजना’ और ‘परिसर कार्य’ पर हुआ मंथन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) अवध प्रांत के प्रांत अभ्यास वर्ग के तृतीय दिवस पर संगठन के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने “कार्य क्षेत्र की योजना” सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही अभ्यास वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता का विकास कर राष्ट्र निर्माण हेतु तैयार करता आ रहा है।

अंकित शुक्ला ने अपने संबोधन में महाकवि रवींद्रनाथ ठाकुर के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि उन्होंने देश के भाग्योदय के लिए एक ऐसे नायक की आवश्यकता बताई थी जो सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरो सके। अभाविप ऐसा ही संगठन है जो केवल एक नहीं, बल्कि सैकड़ों-हजारों नायकों को तैयार करता है, जो राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत होकर अपने जीवन को देशसेवा में समर्पित करते हैं।

प्रांत अभ्यास वर्ग के चतुर्थ सत्र में ‘परिसर कार्य’ विषय पर प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना को लागू करने में आने वाली चुनौतियों, समस्याओं और उनके संभावित समाधानों पर इस सत्र में विस्तृत चर्चा की जाती है। इसके साथ ही विभिन्न हितधारकों के बीच समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने, प्रतिक्रिया एकत्र करने और कार्यों के मूल्यांकन पर भी बल दिया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्षेत्र में हो रहे नवीनतम परिवर्तनों और तकनीकों को समझना व उन्हें कार्ययोजना में समाहित करना आवश्यक है, जिससे संगठन की प्रभावशीलता और कार्यक्षमता दोनों बढ़ाई जा सके।

यह अभ्यास वर्ग कार्यकर्ताओं में संगठनात्मक कौशल, राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक समर्पण की भावना विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में सामने आया है।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें