
कर्नलगंज गोंडा / बाराबंकी जनपद के बांसगांव निवासी संतोष पुत्र धनीराम आज एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब संतोष सनराइज गार्डन के सामने सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में संतोष के हाथ, पैर और शरीर के कई हिस्से बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए।

वहीं, दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)