मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए दिए सख्त निर्देश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखनऊ, 6 मई 2025:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आंधी-बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात से उत्पन्न परिस्थितियों को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को राहत कार्यों को तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें, जनहानि, पशुहानि और फसल क्षति का तत्काल सर्वेक्षण करें तथा राहत कार्यों की निगरानी स्वयं करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपदा में घायल लोगों का समुचित उपचार प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाए, वहीं प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण हो।

मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि फसल नुकसान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाए, ताकि आगे की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से की जा सके। साथ ही, जिन क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, वहां शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

सरकार द्वारा इस आपदा के दौरान प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा एवं सहायता सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन को सख्त निर्देश हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें