पुलिस अधीक्षक ने कुण्डासर में नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच, 26 फरवरी: जिले के थाना फखरपुर क्षेत्रान्तर्गत कुण्डासर में नवनिर्मित पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक द्वारा विधिवत पूजा-पाठ एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि नई पुलिस चौकी का निर्माण क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों को त्वरित सहायता मिल सकेगी। साथ ही, यह चौकी अपराधों की रोकथाम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

उद्घाटन समारोह के उपरांत पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस बल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ चौकी परिसर में पौधरोपण किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, थाना प्रभारी फखरपुर राजेश कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा, पुलिस बल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीणजन एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india