निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा: डीएम ने दिए सख्त निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कड़े निर्देश

बहराइच, 25 फरवरी। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासकीय विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ प्रोजेक्टवार प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 2355.28 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं के तहत 50 लाख से अधिक लागत की 110 परियोजनाओं में से अब तक 1777.59 करोड़ रुपये व्यय कर 94% वित्तीय एवं 74% भौतिक प्रगति प्राप्त की गई है। इनमें से 50 निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

डीएम के निर्देश:

  • अधिकारी स्वयं कार्यस्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
  • सभी कार्यदायी संस्थाएं सीएमआईएस पोर्टल पर अपने निर्माण कार्यों का डेटा अपडेट रखें।
  • भूमि विवादों को हल करने के लिए उप जिलाधिकारी से समन्वय किया जाए।
  • 85% से अधिक प्रगति वाली परियोजनाओं को अगले माह तक पूरा करें।
  • पूर्ण हो चुके पीएम श्री विद्यालयों को जल्द से जल्द हैंडओवर किया जाए।
  • समग्र शिक्षा अभियान के तहत मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण 31 मार्च तक पूरा करें।
  • निर्माणाधीन भवनों में रंगाई-पुताई व विद्युत वायरिंग गुणवत्ता अनुसार कराई जाए।
  • सत्यापन समिति सभी कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

कस्तूरबा विद्यालयों पर विशेष जोर:

  • नामित महिला नोडल अधिकारी विद्यालयों का मासिक निरीक्षण कर छात्राओं की सुविधाओं की जांच करें।
  • बीएसए सभी कस्तूरबा विद्यालयों के लिए ड्रेस की धनराशि शीघ्र भेजें।

ई-ऑफिस प्रणाली को प्राथमिकता:

  • सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने का निर्देश।
  • एक सप्ताह के भीतर सभी विभाग कार्यालयों को ई-ऑफिस से जोड़ा जाए।
  • अनुपालन न करने वाले अधिकारियों के वेतन बाधित करने की चेतावनी।

बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india