एसओ राजेश शुक्ला के प्रयास से तीन वर्षों से अधर में लटकी कुंडासर चौकी का हुआ निर्माण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच। फखरपुर क्षेत्र के कुंडासर चौकी भवन के निर्माण का सपना आखिरकार साकार हो गया। वर्षों से अधर में लटकी इस चौकी के निर्माण कार्य को एसओ राजेश शुक्ला ने अपने अथक प्रयासों से पूरा करवा दिया। जनसहयोग और निजी कोष से लाखों की लागत से बनी यह भव्य चौकी अब उद्घाटन के लिए तैयार है।

पिछले चार वर्षों में कई थानेदार आए और गए, लेकिन कोई भी इस चौकी का निर्माण कार्य पूरा नहीं करवा सका। किसी ने भूमि पूजन किया, तो किसी ने नींव भरवाई, मगर चौकी का निर्माण अधूरा ही रह गया। लेकिन एसओ राजेश शुक्ला ने इस कार्य को गंभीरता से लिया और तत्परता दिखाते हुए समाजसेवियों के सहयोग से मात्र तीन महीने में चौकी का निर्माण कार्य पूरा करवा दिया।

महाशिवरात्रि पर होगा उद्घाटन

चौकी भवन का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उद्घाटन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। एसओ राजेश शुक्ला की इस पहल से क्षेत्रवासियों में हर्ष है और उनकी प्रशंसा की जा रही है।

स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

नवनिर्मित चौकी से क्षेत्र के लोगों को अब थाने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चौकी भवन के अंतिम फिनिशिंग कार्य भी तेजी से पूरे किए जा रहे हैं और अगले एक-दो दिनों में चौकी पूरी तरह तैयार हो जाएगी।

एसओ राजेश शुक्ला के इस प्रयास ने पुलिस विभाग में भी एक मिसाल कायम की है कि यदि संकल्प मजबूत हो, तो हर कठिनाई को पार कियाजा सकता है।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें