बहराइच, 24 फरवरी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 6 लाख 18 हजार से अधिक किसानों को केंद्र सरकार द्वारा राहत मिली है। भागलपुर, बिहार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के बैंक खातों में 19वीं किस्त के रूप में ₹124 करोड़ की राशि अंतरित की।
इस ऐतिहासिक अवसर का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच, नानपारा, विभिन्न विकास खंडों, राजकीय कृषि बीज भंडारों, जन सेवा केंद्रों और पंचायत भवनों पर दिखाया गया, जहां बड़ी संख्या में किसानों और कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशक सदस्यों ने भाग लिया।
कृषि योजनाओं की जानकारी व लाभ वितरण
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, भाजपा मंडल अध्यक्षों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही, लाभार्थियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। किसानों को संकर मक्का बीज के मिनी किट भी प्रदान किए गए, जिससे उनकी फसल उत्पादन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।
विशेषज्ञों ने दी तकनीकी जानकारी
कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने की। उन्होंने किसानों से केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव ने जायद फसलों के बीज की उपलब्धता की जानकारी दी, जबकि कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप कनौजिया, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. नंदन सिंह व डॉ. अनिल कुमार राजभर ने कृषि तकनीकों एवं मशरूम उत्पादन पर विस्तृत जानकारी साझा की।
उप कृषि निदेशक डॉ. शिशिर कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सोलर पंप योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य कृषि योजनाओं की जानकारी दी।
किसानों ने सुना प्रधानमंत्री का संबोधन
इस अवसर पर मौजूद किसानों, कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन लाइव देखा और सुना। कार्यक्रम में एमएलसी पदमसेन चौधरी के प्रतिनिधि परमार्थ सेन चौधरी, बीज भंडार प्रभारी मनोज कुमार, प्रगतिशील किसान लालता प्रसाद गुप्ता, मुन्नालाल वर्मा, माया देवी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की यह किस्त किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करेगी और कृषि क्षेत्र में नए अवसर सृजित करेगी।
