


बाराबंकी : जनपद बाराबंकी में गुरुवार सुबह अचानक मौसम ने करवट ले ली, जिससे राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 8:45 बजे मौसम में बदलाव हुआ,और देखते ही देखते बारिश होने लगी जिससे सड़क पर चल रहे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सड़कें अचानक भीड़भाड़ से भर गईं। लोग अपनी-अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। कई लोगों ने पेड़ों के नीचे शरण ली, तो कई दुकानों के छज्जों और शेड्स के नीचे,वही पेट्रोल पंपों पर भी खड़े होकर मौसम के शांत होने का इंतज़ार करते दिखे।
मौसम के इस अचानक बदलाव ने आम जनजीवन को कुछ देर के लिए अस्त-व्यस्त कर दिया। स्कूली बच्चे, ऑफिस जा रहे कर्मचारी और दुकानदार सभी असहज नजर आए। प्रशासन की ओर से हालांकि किसी प्रकार की कोई चेतावनी पहले से नहीं दी गई थी, जिससे लोगों को और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम में ऐसे ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि बिना ज़रूरत घर से बाहर निकलने से बचें और मौसम से संबंधित अपडेट पर नज़र बनाए रखें।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज