पूर्व कांग्रेस नेता स्व कौशल किशोर तिवारी की पुण्यतिथि पर कचनापुर में किया जाएगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नलगंज पूर्व कांग्रेस नेता कौशल किशोर तिवारी की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 31 मई को ग्राम कचनापुर में कर्मयोगी कौशल किशोर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

लगाया जायेगा निःशुल्क स्वास्थ शिविर 

इस अवसर पर सुबह 9 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी भारत भार्गव द्वारा किया जाएगा। शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और जरूरतमंदों को दवाएं व उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी वा जिन लोगों को चश्मे की आवश्यकता होगी उनको विशिष्ट अतिथियों  द्वारा वितरित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त दोपहर 2:00 बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा, जिसमें क्षेत्र के विशिष्ठ अतिथि, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ ग्राम पंचायत कचनापुर के वशिष्ठ लोग शामिल होंगे। त्रिलोकी नाथ तिवारी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी , कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्व. कौशल किशोर तिवारी के द्वारा क्षेत्र में किए गए सेवाभाव और सामाजिक योगदान को स्मरण कर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाना है ।

(संवाद)

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india