
गोंडा। जिले में शनिवार की रात एक दंपती पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया गया। ग्राम निहालपुरवा अखरेड़ा निवासी मकसूद अली (40) अपनी पत्नी नाजरीन (38) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम गुरेटी पसियन पुरवा के बीच घात लगाए बैठे कुछ हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली नाजरीन के दाहिने कंधे में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी।गोली चलने की घटना से बाइक असंतुलित हो गई और मकसूद अली भी गिरकर घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर कर दिया गया।पीड़ित मकसूद अली ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है और उसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।ग्रामीणों में इस वारदात के बाद से दहशत का माहौल है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)