

हुजूरपुर,बहराइच / 11 जून 2025 — बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिकोलिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अनुसूचित जाति से आने वाले एक गरीब मजदूर की खुलेआम पिटाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, त्रिकोलिया गांव के ग्राम प्रधान अनिल सिंह और उनके भाई सुनील सिंह की दबंगई लगातार चर्चा में रही है। ताजा घटना आज दिनांक 11 जून को घटी, जब किसी बात को लेकर ग्राम प्रधान के भाई सुनील सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ राजेंद्र पुत्र मेवालाल के घर जा पहुंचे। बताया जा रहा है कि राजेंद्र, जो कि मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है, को बिना किसी चेतावनी के थप्पड़ों और घूसों से पीटा गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, राजेंद्र को संभलने का मौका भी नहीं मिला और हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत थाना हुजूरपुर में दर्ज कराई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
इस मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों की निगाहें अब पुलिस प्रशासन पर टिकी हुई हैं। देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में कितनी तत्परता और निष्पक्षता से कार्रवाई करती है।
अगर प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए, तो यह मामला कानून-व्यवस्था की गंभीर चुनौती बन सकता है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज