डीएम व एसपी ने किया महाराजा सुहेल देव स्मारक स्थल का निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच, 05 जून। जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने चित्तौरा झील के किनारे स्थित महाराजा सुहेल देव जी के स्मारक स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने महाराजा सुहेलदेव की अश्वारोही प्रतिमा को नमन किया और निर्माणाधीन विकास कार्यों जैसे मंदिर, घाट, मूर्ति, भव्य द्वार, पार्किंग स्थल और बाउंड्रीवाल का जायजा लिया।

डीएम ने कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस तथा राजकीय निर्माण निगम को परिसर की साफ-सफाई और पौधों की नियमित वाटरिंग व सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाने के निर्देश दिए। स्नानघाट के आस-पास भी बेहतर साफ-सफाई के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने स्मारक स्थल को विभिन्न प्रकार के पौधों से सजाने का सुझाव दिया, जिससे पर्यटकों को भ्रमण के दौरान सुकून महसूस हो।

इस निरीक्षण का उद्देश्य स्मारक स्थल को पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक एवं सुव्यवस्थित बनाना है।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें