छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा: श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर आज छात्र नेता धीरेंद्र प्रताप मिश्र (धीरू) के नेतृत्व में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यह अभियान महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने बैनर पर हस्ताक्षर कर छात्र संघ की बहाली के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद की।

इस अभियान को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया और अपने समर्थन की मुहर लगाई। छात्र नेता धीरेंद्र प्रताप मिश्र ने सभी विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि वह सभी के साथ और समर्थन के लिए ऋणी हैं।

धीरेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह अपने साथियों के साथ कॉलेज गेट पर पहुंचे, तो कॉलेज प्रशासन ने पुलिस के माध्यम से दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन सभी छात्र अपने उद्देश्य के प्रति अडिग रहे और अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर प्रशासन जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता है, तो छात्र समुदाय उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india