लखनऊ: प्रभु श्रीराम के पावन अवतरण दिवस ‘श्री राम नवमी’ के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों और देशभर के सभी रामभक्तों को मंगलमय शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक भावनात्मक संदेश साझा करते हुए कहा कि भारत की आत्मा, मर्यादा और दर्शन में श्रीराम का विशेष स्थान है। राम भारत की ‘अनेकता में एकता’ के सूत्रधार हैं और मानवता के आदर्श स्वरूप हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, “रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥”, और सभी से आह्वान किया कि वे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें।
मुख्यमंत्री योगी ने यह भी प्रार्थना की कि प्रभु श्रीराम की कृपा चराचर जगत पर बनी रहे और सभी का कल्याण हो। उन्होंने इस अवसर को प्रभु श्रीराम की शिक्षाओं को आत्मसात करने और समाज में मर्यादा, करुणा एवं धर्म की स्थापना का संकल्प लेने का अवसर बताया।
राम नवमी पर मुख्यमंत्री का यह संदेश प्रदेशवासियों में उत्साह और श्रद्धा का संचार करता है, और प्रभु श्रीराम के आदर्शों को पुनः स्मरण कराता है।
