


आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में अमेरिका से होगा आयोजन
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ होली की परंपराओं और लोकगीतों पर करेंगे विमर्श
रायबरेली। हिंदी साहित्य के युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति को संजोए रखने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्मारक समिति निरंतर कार्यरत है, और इसका प्रभाव भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में महसूस किया जा रहा है।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्मारक समिति की अमेरिका इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजु मिश्रा और भारत इकाई के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने जानकारी दी कि “होली एक – रंग अनेक” विषय पर एक विशेष ऑनलाइन परिचर्चा और लोकगीतों का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ एवं कलाकार भाग लेंगे, जो भारत के विभिन्न हिस्सों में मनाई जाने वाली होली की परंपराओं और लोकसंगीत की समृद्ध परंपरा पर चर्चा करेंगे।
आयोजन का समय:
भारत: 22 मार्च 2025, शाम 8 बजे
अमेरिका (PST): 23 मार्च 2025, सुबह 7:30 बजे
संयोजक गौरव अवस्थी ने बताया कि इस परिचर्चा में भारत के विभिन्न हिस्सों से प्रतिष्ठित वक्ता भाग लेंगे, जिनमें शामिल हैं—
प्रो. नंदिनी साहू (कुलपति, हिंदी विश्वविद्यालय, कोलकाता)
प्रो. प्रभा पंत (उत्तराखंड)
प्रो. ललिथा एन (तमिलनाडु)
डॉ. सुरभि दत्त (तेलंगाना)
डॉ. हरि निवास पांडेय (अरुणाचल प्रदेश)
ये विद्वान होली के विविध रूपों, क्षेत्रीय विशेषताओं और सांस्कृतिक महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
इसके अलावा, कार्यक्रम में लोकगायन की भी विशेष प्रस्तुति होगी—
अवधी लोकगायिका संजोली पांडेय
अमेरिका में भारतीय लोकगायकी को जीवंत रखने वाली शोनाली श्रीवास्तव
रायबरेली की प्रसिद्ध गायिका दृष्टि पांडेय
ये कलाकार होली से जुड़े लोकगीत और भजन प्रस्तुत करेंगी, जो इस आयोजन को और भी खास बना देंगे।
कार्यक्रम का संचालन अमेरिका में रहने वाली सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती रचना श्रीवास्तव करेंगी।
रंगों और संस्कृति के इस उत्सव में आप सभी की सहभागिता सादर आमंत्रित है!
