पसका के त्रिमुहानी घाट पर हिंदू युवा वाहिनी संगठन ने रविवार, 29 दिसंबर 2025 को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। यह कार्य क्रम प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक सिंह जी के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें बांग्लादेश के हिंदू विरोधियों का पुतला दहन किया गया।

प्रदर्शन में साधु-संतों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिनमें मणिराम दास जी, बाल्मीकि जी महाराज और फलाहारी बाबा (कोटवा धाम) प्रमुख रहे। कार्यक्रम का आयोजन रिंकू सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर राजेंद्र सिंह ‘बच्चा साहब’, सी.पी. बाबा, कुंवर रुद्र प्रताप सिंह (परसपुर) उपस्थित रहे। साथ ही ऋषभ सिंह (पसका), करण सिंह सहित बड़ी संख्या में सनातनी हिंदू भाई-बहन मौजूद रहे।







