गोण्डा नवाबगंज : नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से लगभग 5 कुंतल लहन तथा शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को नष्ट किया। इसके साथ ही 10 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई। आबकारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज







