लखनऊ। महावीर मेमोरियल एकेडमी, कालू बीरनखेड़ा सेवई बरौना, लखनऊ का वार्षिक उत्सव आज 31 दिसंबर 2025 को बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक श्री बालक राम जी, प्रबंधक श्री राकेश कुमार जी, प्रधानाचार्य श्री पंकज कुमार जी एवं श्री मुकेश कुमार जी के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने मिलकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मोबाइल के दुरुपयोग पर आधारित प्रस्तुति, देशभक्ति गीतों पर नृत्य तथा सनातन धर्म से जुड़े अनेक प्रेरणादायक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जी के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री रमाशंकर त्रिपाठी गुरु जी उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के मंत्री श्री शैलेंद्र शुक्ला जी, मंत्री श्री चंद्रकांत शुक्ला जी, श्री के. एन. सिंह जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री सदगुरु शरण रावत जी, श्री अरुण द्विवेदी जी, श्री विजय यादव जी, श्री परमजीत जी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय प्रबंधन ने अपने संबोधन में कहा कि महावीर मेमोरियल एकेडमी का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारना, सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना तथा गांव के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानकर उसे आगे बढ़ाना ही सच्ची शिक्षा है। इसी उद्देश्य को लेकर महावीर मेमोरियल एकेडमी द्वारा आयोजित यह वार्षिक उत्सव अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा।







