महाशिवरात्रि व होली को लेकर डीएम व एसपी ने किया क्षेत्र भ्रमण, दिए सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच, 24 फरवरी। आगामी महाशिवरात्रि व होली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने महराजगंज कस्बा, फखरपुर के जैतापुर और शिवपुर स्थित बाबा बुढ़ेश्वरनाथ धाम का निरीक्षण किया।

शिव बारात मार्गों का निरीक्षण और आवश्यक निर्देश

डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ रामजानकी मंदिर, जैतापुर स्थित शिव मंदिर, देवी प्रसाद शिवालय और बाबा बुढ़ेश्वरनाथ धाम का भ्रमण कर शिव बारात और मेलों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आयोजन समिति के पदाधिकारियों से चर्चा कर त्योहारों को पारंपरिक रूप से मनाने की अपील की। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आयोजन समिति के साथ समन्वय स्थापित कर वॉलिंटियर्स की सूची तैयार करें और उनकी पहचान के लिए ड्रेस कोड या पहचान पत्र पर विचार करें।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

डीएम व एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार पंजिका का अध्ययन कर सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन कैमरों से निगरानी और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिव बारात मार्गों पर साफ-सफाई और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए गए।

स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान जैतापुर क्षेत्र में गंदगी मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई और सफाई कर्मी मोहम्मद अहमद को निलंबित करने तथा एडीओ पंचायत मगन बिहारी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रमुख शिवालयों और मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाने और बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश भी दिए।

बाबा बुढ़ेश्वरनाथ धाम की तैयारियों का जायजा

इसके बाद डीएम व एसपी ने शिवपुर स्थित बाबा बुढ़ेश्वरनाथ धाम का भ्रमण किया और श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी नानपारा अंजनी यादव व बीडीओ शिवपुर अनुष्का श्रीवास्तव ने उन्हें मेले की तैयारियों की जानकारी दी। डीएम व एसपी ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई, श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था और महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग कतार बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने बाबा बुढ़ेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना भी की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी महसी हेमंत यादव, फखरपुर के अजय प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें