चकमार्ग कब्ज़ा, सीमांकन विवाद और धमकी जैसे गंभीर मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा, 08 दिसम्बर 2025 — देवीपाटन मंडल मुख्यालय में सोमवार को “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” के तहत आयोजित विशेष महिला जनसुनवाई में महिलाओं ने बड़ी संख्या में पहुँचकर अपने गंभीर मामलों को अधिकारियों के सामने रखा। कुल 22 महिलाओं ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर न्याय व त्वरित राहत की मांग की। जनसुनवाई की अध्यक्षता मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने की। जनसुनवाई के दौरान आयुक्त ने प्रार्थना पत्र पढ़कर संबंधित अधिकारी से मौके पर ही वार्ता की और मामलों को विस्तारित करते हुए दो सप्ताह के भीतर निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा और उपायुक्त खाद्य भी मौजूद रहीं।

चकमार्ग पर अवैध कब्ज़ा: महिला ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

जनसुनवाई में ग्राम बांसगांव डेलईपुरवा की लालिता तिवारी ने चकमार्ग पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्ज़े की गंभीर शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार विपक्षी पक्ष चकमार्ग पर जबरन खेती कर रहा है और विरोध करने पर ग्रामीणों को मारपीट व फौजदारी मुकदमे की धमकी देता है। उन्होंने कहा कि कई शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीण परेशान हैं। प्रार्थिनी ने चकमार्ग को कब्ज़ामुक्त कराने और आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। अधिकारियों ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

सीमांकन विवाद: पत्थर उखाड़ने और मिलीभगत का आरोप

ग्राम खरगूपुर इमिलिया की मीरा सोनी और सवित्री देवी ने गाटा संख्या 2057 के सीमांकन विवाद की शिकायत की।महिलाओं ने बताया कि वर्ष 2011 में सीमांकन कर पत्थर नस्थ किया गया था, लेकिन विपक्षी पक्ष ने साजिशन हदबरारी वाद दायर कर नया आदेश ले लिया। आरोप है कि लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की मिलीभगत से पत्थर उखाड़कर भूमि को गाटा 1685 में जोड़ दिया गया। बार-बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से वे परेशान हैं। दोनों ने सीमांकन पुनः करवाते हुए पत्थर नस्थ कर कब्जा बहाल करने की मांग की।

दलित महिला ने जमीन पर अवैध कब्जा और जान से मारने की धमकी की शिकायत की

ग्राम बूढ़ा देवर–गरीबी पुरवा की माला देवी ने अपने सहन की भूमि पर कब्जे की कोशिश और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर की सुबह विपक्षी पक्ष ने उनकी भूमि पर कूड़ा फेंकने का प्रयास किया और विरोध करने पर उन्हें गंभीर धमकियाँ दी गईं। आरोप है कि एक व्यक्ति हथियार लेकर हमला करने दौड़ा, जिससे वह किसी तरह बच सकीं। माला देवी का कहना है कि उनका परिवार लगातार डरा-धमकाया जा रहा है। उन्होंने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई और अवैध कब्जा रोकने की मांग की है।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें