जनपद न्यायालय गोण्डा में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुनर्नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

65 वर्ष से कम आयु वाले स्टेनोग्राफर, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर सकेंगे आवेदन

 

गोण्डा, 07 नवम्बर 2025।जनपद न्यायालय, गोण्डा की ओर से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुनर्नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, स्टेनोग्राफर, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर सीमित अवधि के लिए यह पुनर्नियुक्ति की जाएगी। आवेदक की आयु आवेदन की अंतिम तिथि तक 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।न्यायालय प्रशासन ने बताया कि यह पुनर्नियुक्ति अधिकतम एक वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी। चयनित कर्मचारियों को अंतिम आहरित वेतन से पेंशन की धनराशि घटाकर शेष राशि परिलब्धियों के रूप में देय होगी।आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को यह शपथपत्र देना होगा कि उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है। साथ ही दो संभ्रांत व्यक्तियों के चरित्र प्रमाणपत्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोण्डा द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन 12 नवम्बर 2025 की सायं 4 बजे तक पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से प्रशासनिक कार्यालय, जनपद न्यायालय, गोण्डा में जमा कर सकते हैं। साक्षात्कार की तिथि और समय की सूचना बाद में पृथक से दी जाएगी।

न्यायालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि साक्षात्कार हेतु किसी भी आवेदक को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें