




*धान खरीद सत्र को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत सभागार में कार्यशाला आयोजित*
*डीएम प्रियंका निरंजन ने दिए निर्देश — किसानों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए*

गोण्डा, 06 नवम्बर 2025।जिला पंचायत सभागार में आज जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के सभी धान खरीद केंद्रों के सचिव, प्रभारीगण, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी धान खरीद सत्र के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करना तथा किसानों की सुविधाओं को सुनिश्चित करना रहा।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीद केंद्रों पर किसानों के बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, पारदर्शी तौल प्रक्रिया तथा तौल के बाद निर्धारित समय सीमा में भुगतान की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।
डीएम ने आगे कहा कि प्रत्येक खरीद केंद्र पर पॉवर डस्टर, मॉइस्चर मीटर, तौल मशीन एवं बोरे आदि की पर्याप्त व्यवस्था समय से होनी चाहिए। केंद्रों पर साफ-सफाई एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर सक्रिय रखा जाएगा।
डीएम ने कहा कि धान खरीद कार्य एक जनकल्याणकारी अभियान है, जिसका उद्देश्य किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य समय पर दिलाना है। सभी अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता और जिम्मेदारी के साथ पूरा करें, ताकि जिले में धान खरीद कार्य पारदर्शी, सुव्यवस्थित और किसान हितैषी तरीके से सम्पन्न हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री एन.के. पाठक सहित सभी खरीद केंद्रों के सचिव, प्रभारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज






