
कर्नलगंज गोण्डा: खेमपुर गांव में रविवार की शाम उस समय मातम छा गया जब खेत देखने गए किसान की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, गांव के 50 वर्षीय किसान सुरजन यादव पुत्र बृजलाल यादव रविवार शाम लगभग चार बजे अपने खेत देखने गए थे। खेत के ऊपर से गुज़र रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
ग्राम प्रधान जगदंबा प्रसाद शुक्ला और जिला पंचायत सदस्य रूप नरायन प्रजापति ने बताया कि गांव की मुन्नी देवी घास काटने खेत में गई थीं, तभी उन्होंने सुरजन यादव का शव देखा और परिजनों को सूचना दी।मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाइयों के नाम अर्जुन यादव और दुर्जन यादव हैं। लगभग 20 वर्ष पूर्व उनकी पत्नी का निधन हो चुका था और उनकी कोई संतान नहीं थी। वे भाइयों के साथ ही रहते थे।
भाई अर्जुन की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि अप्रैल माह में उनकी बड़ी बेटी की शादी तय थी। घर में खुशी का माहौल था, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डूबो दिया।
गांव में घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पहुंची और शव को पोस्टमास्टम के भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही हैं।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज