

धानेपुर (गोंडा)। मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत धानेपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बाबागंज क्षेत्र स्थित एक देशी भांग की दुकान पर छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 539 ग्राम अवैध गांजा और 900 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार आरोपी की पहचान किनकऊ जायसवाल (42 वर्ष), निवासी ग्राम श्रीनगर बाबागंज, थाना धानेपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में एक अन्य आरोपी रामकुमार का नाम सामने आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में थाना धानेपुर में मुकदमा संख्या 316/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक धानेपुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मृत्युंजय तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल कुशहर यादव और कॉन्स्टेबल मनीष दूबे की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस ने आरोपी किनकऊ जायसवाल को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए अभियान तेज किया गया है। यह गिरफ्तारी उसी अभियान का हिस्सा है।
सूत्रों के अनुसार, जिले के अन्य क्षेत्रों में भी भांग की दुकानों की आड़ में गांजा बेचने वाले माफियाओं पर पुलिस की नजर है। जल्द ही ऐसे कई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। धानेपुर पुलिस की इस सटीक कार्रवाई से क्षेत्र के मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज