विषेशज्ञ दत्तक ग्रहण में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सेवा पखवाड़ा के तहत महिला कल्याण विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम

गोण्डा 20 सितम्बर,2025।सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा पोर्टरगंज स्थित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत नवजात कन्याओं को बेबी किट, तौलिया एवं कपड़े वितरित किए गए।

विभाग की पंपलेट तथा बैनर के माध्यम से विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा साथ ही कार्यक्रम के दौरान दत्तक ग्रहण तथा फास्टर केयर हेतु विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी को दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया।

डिस्ट्रिक्ट मिशन कॉर्डिनेटर श्रीवास्तव ने कहा कि “बेटी केवल परिवार की ही नहीं, बल्कि समाज और देश की धरोहर है। हमें मिलकर बेटियों की परवरिश, शिक्षा और सुरक्षा का संकल्प लेना होगा।”

जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य है कि समाज में कन्या जन्म को सम्मान मिले। बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।”

जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि “दत्तक ग्रहण और फास्टर केयर व्यवस्था से अनाथ और परित्यक्त बच्चों को पारिवारिक वातावरण मिलता है। समाज को इस दिशा में जागरूक होना आवश्यक है।

इस दौरान अधीक्षिका संरक्षण अधिकारी नेहा श्रीवास्तव, काउंसलर जितेन्द्र मिश्रा, सपना श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सुनीता, सरस्वती, सूर्यमाला, आशू सोनी, सोहन, कामिनी उपाध्याय, रिचा सिंह, कामिनी जोशी, दिनेश कुमार, सुधा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें