
बहराइच, 30 अगस्त 2025।प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बहराइच राम सिंह यादव ने बताया कि बहराइच वन प्रभाग की महसी रेंज अन्तर्गत ग्राम बम्भौरी के बदनपुरवा, ग्राम सिसैया चूडामणि, ग्राम सिरीया वृद्धार्माण के गोतीपुरवा तथा ग्राम गलकारा अहिस्नपुरवा में 28 अगस्त को अज्ञात वन्य जीव द्वारा ग्रामीणों पर किए गए हमलों के बाद विभाग द्वारा सघन गश्त अभियान शुरू किया गया है।
डीएफओ ने जानकारी दी कि प्रभाग स्तर से 07 गश्ती दल गठित किए गए हैं जो दिन-रात प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं। वन्य जीव की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 02 ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है तथा 05 कैमरे संवेदनशील स्थलों पर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा प्रभावित गांवों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि वन्य जीव की पहचान सुनिश्चित कर उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके।
गश्ती दल पैदल भ्रमण कर पगमार्ग व पगचिह्नों की तलाश कर रहे हैं। प्रारंभिक अन्वेषण से यह स्पष्ट हुआ है कि हमलावर वन्य जीव भेड़िये की श्रेणी का नहीं है। प्रभावित क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को हिंसक जीवों से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों से आग्रह किया गया है कि वे रात में अपने घरों के दरवाजे बंद कर परिवार को सुरक्षित रखें।
गश्ती टीमों द्वारा हमलों से प्रभावित गांवों के बाहरी क्षेत्रों में पटाखे दगाकर वन्य जीव को रोकने की कोशिश की जा रही है। वन विभाग, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के आपसी समन्वय से दिन-रात गश्त की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)