
गोंडा। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा प्रशासनिक हितों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 22 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। यह आदेश जनपदीय स्थापना बोर्ड में लिए गए निर्णय के अनुरूप तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
स्थानांतरण सूची के अनुसार चौकी प्रभारी गुरुनानक चौक, थाना कोतवाली नगर पर तैनात श्री शुभम दूबे को चौकी प्रभारी सद्भावना बनाया गया है, जबकि श्री विकास गुप्ता को गुरुनानक चौक चौकी का प्रभार सौंपा गया है। इसी क्रम में श्री अविनाश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी रोडवेज, श्री वैभव सिंह को चौकी प्रभारी एससीपीएम, श्री विभव तिवारी को चौकी प्रभारी न्यायालय और श्री अजय कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी सिविल लाइन नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त, श्री धीरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है, वहीं श्री मृत्युंजय सिंह को चौकी प्रभारी भभुआ, थाना कर्नलगंज बनाया गया है। श्री शंशाक मौर्या को पिपरा बाजार, श्री अंकित सिंह को शाहपुर, श्री अरविन्द कुमार को पुलिस लाइन, श्री अरुण द्विवेदी को आर्यनगर चौकी, श्री अवनीश शुक्ला को थाना कटरा बाजार तथा श्री शिवम गुप्ता को चौकी प्रभारी गौरा, थाना खोड़ारे की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही श्री रामकेश चौधरी को थाना मोतीगंज, श्री रामेश्वर पाण्डेय को थाना खोड़ारे, श्री राधेश्याम दूबे को पुलिस लाइन, श्री अशोक कन्नौजिया को थाना छपिया, श्री विजय प्रताप सिंह को थाना खोड़ारे, श्री शमसुद्दीन को थाना कोतवाली नगर, श्री राम सहायधर दूबे को थाना छपिया और श्री नरसिंह यादव को थाना मनकापुर स्थानांतरित किया गया है।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि यह तबादले कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए किए गए हैं।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)