
राष्ट्रीय खेल दिवस पर गोण्डा में हुआ भव्य आयोजन, जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का किया सम्मान
गोण्डा, 29 अगस्त 2025।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद गोण्डा में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (क्षेत्रीय खेल कार्यालय) में संपन्न हुआ, जिसमें हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट सहित कई खेलों का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि और उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन, सांसद गोण्डा प्रतिनिधि श्री रमाशंकर मिश्र, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि श्री सोनू सिंह सहित जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी का सम्मान
कार्यक्रम में जनपद की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी कु. वैष्णवी चौधरी को जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनका यह सम्मान जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित हुआ।
खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा
विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल संस्थानों के खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। आयोजन के दौरान युवाओं में खेलों के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला।
डीएम का संबोधन
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा –
“राष्ट्रीय खेल दिवस हमें याद दिलाता है कि खेल केवल शारीरिक व मानसिक विकास का माध्यम ही नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।”
उन्होंने कहा कि प्रशासन खेलों के विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरण
समारोह के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा विजयी खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष, कोच, अधिकारीगण, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)