डीएम ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक, लापरवाही पर कई सीएचसी अधीक्षकों को शोकॉज नोटिस – पण्डरीकृपाल अधीक्षक का वेतन रोका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा, 29 अगस्त 2025।कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।

डीएम ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग की हर योजना का शत-प्रतिशत कार्य एवं पोर्टल पर फीडिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी सीएचसी अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि शासन की मंशानुसार आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

लापरवाही पर कार्रवाई

पेन्टावैक्सीन एवं अन्य योजनाओं की खराब प्रगति पर हलधरमऊ, करनैलगंज, इटियाथोक, काजीदेवर, बेलसर व तरबगंज के सीएचसी अधीक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश।

लगातार योजनाओं में पिछड़ने पर सीएचसी अधीक्षक पण्डरीकृपाल डॉ. आलोक सिंह का वेतन रोकने के आदेश।

6 महीने से लगातार शून्य कार्य करने वाली आशाओं को बर्खास्त करने के निर्देश।

सीआईएफ केस आइडेंटिफाइड न करने पर इटियाथोक के डॉ. सुनील पासवान, मनकापुर के डॉ. एस.एन. सिंह, रुपईडीह के डॉ. अजय यादव और पण्डरीकृपाल के डॉ. आलोक सिंह का वेतन रोके जाने के आदेश।

बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षा

बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा, मातृ वंदना योजना, नियमित टीकाकरण, एनसीडी, एनबीसीपी, कुष्ठ नियंत्रण, अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण, टीबी उन्मूलन सहित अनेक योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई।


डीएम ने निर्देशित किया कि:

सीएचसी और पीएचसी अधीक्षक अपने-अपने केंद्रों पर निवास करें।

संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण समय से सुनिश्चित किया जाए।

सभी सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति अनिवार्य की जाए।


आयुष्मान कार्ड से मरीजों को भर्ती कराने और ई-कवच पोर्टल को नियमित अपडेट करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में मौजूद रहे

बैठक में सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, सीएमएस जिला अस्पताल डॉ. अनिल तिवारी, सीएमएस महिला अस्पताल, एसीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा, डॉ. सी.के. वर्मा, डॉ. आर.पी. सिंह सहित सभी सीएचसी अधीक्षक, पंचायत विभाग के अधिकारी तथा डब्ल्यूएचओ-यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें