बालपुर में यूरिया खाद की किल्लत, निजी दुकानों पर कालाबाजारी की शिकायतें तेज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हलधरमऊ, गोंडा। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत बालपुर बाजार में यूरिया खाद की कमी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जहां एक ओर आवश्यक उर्वरक की अनुपलब्धता किसानों को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर निजी दुकानों पर कालाबाजारी की शिकायतें सामने आ रही हैं।स्थानीय किसानों के अनुसार, दुकानदार एक बोरी यूरिया के साथ अनिवार्य रूप से दो किलो जिंक खरीदने की शर्त थोप रहे हैं और इसके लिए 500 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। यह कीमत निर्धारित सरकारी दर से कहीं अधिक है। सरकारी रेट के मुताबिक एक बोरी यूरिया की कीमत लगभग 266 रुपये है, लेकिन दुकानदारों की मनमानी ने किसानों की आर्थिक स्थिति और कमजोर कर दी है।

किसानों का कहना है कि खेती का सीजन चरम पर है और ऐसे समय में यूरिया की कमी उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। कई किसानों ने बताया कि यदि जिंक नहीं खरीदा जाता तो दुकानदार यूरिया देने से साफ इनकार कर देते हैं।

इस समस्या को लेकर किसान संगठनों ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि यूरिया की आपूर्ति बढ़ाई जाए और कालाबाजारी पर सख्त रोक लगाई जाए। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि स्थिति जल्द नियंत्रित नहीं हुई तो फसल उत्पादन और किसानों की आमदनी पर गंभीर असर पड़ सकता है।स्थानीय प्रशासन ने दुकानों की जांच शुरू करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें