
गोण्डा, 22 अगस्त 2025।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में चल रहे 50 लाख रुपये से अधिक लागत के भवन एवं सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधूरे पड़े कार्यों की स्थिति पर जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और कार्य की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
बैठक के दौरान डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कहीं भी मानकों की अनदेखी या अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर एक्सईएन पैक्सफेड प्रणय कुमार त्रिपाठी का वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड प्रमोद कुमार त्रिपाठी, एक्सईएन सीडी-2 वीके त्रिपाठी, एक्सईएन सीडी-1 सुरेश राम, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी वंदना पांडेय सहित निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)