

गोण्डा। जिले में पुलिस प्रशासन में तबादलों की कड़ी में 2023 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अभिषेक दावाच्या को क्षेत्राधिकारी (CO) कर्नलगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभिषेक दावाच्या मूल रूप से जयपुर, राजस्थान के निवासी हैं और बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) की डिग्री आईआईटी भुवनेश्वर से प्राप्त कर चुके हैं।
पूर्व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज विनय कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी सदर बनाया गया है, जबकि पूर्व में सदर क्षेत्राधिकारी रहे राजेश कुमार सिंह को यातायात का कार्यभार सौंपा गया है। सूत्रों के अनुसार, अभिषेक दावाच्या ने कार्यभार ग्रहण से पहले देर रात कर्नलगंज तहसील पहुंचकर कार्यालय और क्षेत्राधिकारी आवास का निरीक्षण किया और फिर गोंडा के लिए रवाना हो गए।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज