


जनहित में उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला, कई चौकियों और थानों पर नई नियुक्तियाँ
गोंडा, 17 जुलाई 2025 — जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जनपदीय स्थापना बोर्ड के निर्णय के अनुसार 12 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण जनहित एवं प्रशासनिक हित में तत्काल प्रभाव से किया गया है। यह तबादले पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के तहत किए गए हैं।
स्थानांतरण सूची के अनुसार, श्री वैभव सिंह को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर चौकी प्रभारी चचरी, थाना कर्नलगंज बनाया गया है। श्री अभिनव भरत सिंह का तबादला चौकी प्रभारी चचरी से थाना कर्नलगंज किया गया है। वहीं, मो. गुफरान को पूर्व में पुलिस लाइन से थाना परसपुर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर पुनः थाना कर्नलगंज भेजा गया है।
श्री पंकज यादव को थाना वजीरगंज से चौकी प्रभारी करवा नवाबगंज नियुक्त किया गया है, जबकि श्री उमेश सिंह अब चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज से स्थानांतरित होकर थाना नवाबगंज में कार्यभार संभालेंगे।
श्री अरविन्द राय को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर वाचक, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बनाया गया है और श्री राम सुन्दर सिंह को थाना परसपुर से फीडबैक सेल (आईजीआरएस) में नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त, श्री संजीव कुमार राय को चौकी प्रभारी जिगिना, थाना मनकापुर से पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि श्री शिव कुमार गिरी का थाना कटरा बाजार से उमरी बेगमगंज किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। अब वह पूर्ववत ही कार्यरत रहेंगे।
श्री पवन कुमार गिरी को चौकी प्रभारी माधवपुर, थाना कटरा बाजार से पुनः पुलिस लाइन भेजा गया है और श्री पवन कुमार सिंह को थाना कटरा बाजार से चौकी प्रभारी माधवपुर नियुक्त किया गया है। अंत में, श्री विनोद कुमार वर्नवाल को थाना खोडारे से थाना कटरा बाजार स्थानांतरित किया गया है।
यह तबादला आदेश जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
