पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा, 21 जून 2025 – “एक दिन का योग, सभी बने निरोग” के संदेश के साथ आज पूरे जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक, हर जगह योग के रंग में रंगे लोग नजर आए। सरकारी दफ्तरों, निजी संस्थानों और सामाजिक संगठनों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न योग आसनों के माध्यम से तन और मन को संतुलित करने के तरीकों को अपनाते हुए सभी ने स्वस्थ जीवन की दिशा में संकल्प लिया।

कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित लोगों को योग की महत्ता, लाभ और नियमित अभ्यास के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को फिट रखता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करता है और जीवन में अनुशासन लाता है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रतिभागियों ने न केवल स्वयं योग किया, बल्कि दूसरों को भी नियमित योग के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

जिले भर में हुए इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लगातार बढ़ रही है और योग जन-जन तक पहुंच रहा है। प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं और लोगों की सहभागिता ने इस आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बना दिया।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें