अभिनय सीखने का सुनहरा मौका: 28 मई से शुरू होगी आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति नाट्य कार्यशाला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायबरेली। जिले के युवाओं को अभिनय की दुनिया से जोड़ने और उनकी रचनात्मकता को निखारने के उद्देश्य से आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास एवं भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

“उम्र की सीमा न धर्म का बंधन, अभ्यास में लगाएं केवल मन”—इस मूलमंत्र के साथ यह कार्यशाला 28 मई (बुधवार) से 15 जून (रविवार) 2025 तक रोजाना शाम 5 से 7 बजे तक रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर, रायबरेली में आयोजित की जाएगी।

यह कार्यशाला विशेष रूप से रायबरेली के छात्र-छात्राओं और युवा वर्ग के लिए एक अनूठा मंच है, जहां वे अभिनय की बारीकियों को सीख सकेंगे और अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त करेंगे।

कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों द्वारा तैयार एक रंगमंचीय नाटक और एक लघु वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिससे उन्हें मंच पर प्रस्तुति का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।

यह पहल न केवल अभिनय के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षित करने का माध्यम बनेगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और सामूहिक कार्य क्षमता को भी मजबूती प्रदान करेगी।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें