खाना बनाने गए युवक और उसके भाई के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परसपुर (गोंडा),थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम जुड़ावन पुरवा आटा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खाना बनाने गए एक युवक और उसके भाई के साथ मारपीट की घटना सामने आई।

ग्राम विजई पुरवा मधईपुर कुर्मी निवासी राजन मिश्रा अपने कुछ लेबरों के साथ ग्राम जुड़ावन पुरवा में एक वरीक्षा (अनुष्ठान) कार्यक्रम के दौरान भोजन बनाने का कार्य कर रहे थे। तभी शिव दूबे, पुत्र मुन्ना उर्फ सत्य प्रकाश, निवासी ग्राम दूबे पुरवा आटा, मौके पर पहुंचा और लेबरों को काम करने से रोकने लगा।

राजन मिश्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें अशब्द गालियां दीं और लाठी, मुक्के व थप्पड़ों से हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर बचाव के लिए पहुंचे उनके भाई मोहत मिश्रा को भी पीट दिया गया। इतना ही नहीं, आरोपित ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना परसपुर थाने को दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित राजन मिश्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india