छतौनी चौराहे पर कृषि सेवा केंद्र में दबंगों का तांडव, लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा, करनैलगंज, 1 जून 2025

जनपद गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत छतौनी चौराहे पर स्थित एक कृषि सेवा केंद्र में दबंगों द्वारा मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित विनय कुमार मौर्य पुत्र रक्षाराम मौर्य, निवासी ग्राम बुढवलिया ने इस संबंध में कोतवाली करनैलगंज में शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 31 मई की शाम करीब 7 बजे विनय कुमार मौर्य जब अपने भाई अंकित कुमार मौर्य के कृषि सेवा केंद्र पर पहुंचे, तो देखा कि ग्राम अहिरौरा दुबे पुरवा निवासी शेरबहादुर, उनके पुत्र जितेंद्र व शैलेन्द्र सहित कुछ अज्ञात लोग दुकान में घुसकर गाली-गलौज कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

प्रार्थी द्वारा बीच-बचाव करने की कोशिश की गई, लेकिन हमलावर और अधिक उग्र हो गए। आरोपियों ने दुकान में घुसकर करीब ₹30,000 नकद लूट लिया, बीज और खाद के पैकेट फाड़ डाले तथा दो कुर्सियों को भी तोड़ दिया। इस दौरान आरोपियों ने विनय कुमार और उनके भाई के साथ मारपीट भी की। विनय कुमार के कान पर गंभीर चोट लगी है, जिससे उनकी सुनने की क्षमता प्रभावित हुई है।

घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार, जब वह कोतवाली जाने के लिए निकले, तो नरायनपुर मोड़ के पास आरोपियों ने फिर से हमला कर दिया। किसी तरह से विनय कुमार वहां से भाग निकले, लेकिन उनका भाई आरोपियों के कब्जे में आ गया और उसके साथ दोबारा मारपीट की गई।

प्रार्थी ने घटना से संबंधित कुछ वीडियो साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं। उन्होंने मांग की है कि उनका और उनके भाई का चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

(हिंद लेखनी न्यूज़ के लिए – संवाददाता)

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india