पुरानी अदावत ने लिया हिंसक रूप, नमाज से लौटते युवक पर जानलेवा हमला – तीन पर मुकदमा दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटरा बाजार, गोंडा।

कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में गुरुवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नमाज पढ़कर लौट रहे एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह हमला किसी पुराने विवाद की कड़वी यादों का नतीजा था। गांव के ही तीन युवकों ने मिलकर युवक को बीच रास्ते में घेरकर न केवल मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

पीड़ित अन्नु ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि दोपहर करीब 1:45 बजे जैसे ही वह मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकला, तभी पहले से घात लगाए महबूब, मारूफ और फैयाज ने उस पर अचानक हमला बोल दिया। अन्नु के अनुसार, तीनों ने पहले भद्दी-भद्दी गालियां दीं और फिर उस पर थप्पड़ों और मुक्कों की बौछार कर दी। अन्नु ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी महबूब गांव का कुख्यात दबंग है, जो पहले भी विवादों में घिरा रहा है और एक बार गौवध के आरोप में जेल भी जा चुका है।

हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्नु की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

हिंद लेखनी न्यूज़, गोंडा (उत्तर प्रदेश) से प्रकाशित एक विश्वसनीय मंच है, जो निष्पक्ष, सटीक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरें समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करता है।

Leave a Comment

और पढ़ें