सरस्वती शिशु मंदिर पांडे चौरा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी समारोह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पांडे चौरा। सरस्वती शिशु मंदिर पांडे चौरा में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का संयुक्त आयोजन पूरे हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री त्रिलोकी सिंह, अध्यक्ष सेना के अधिकारी श्री ओमप्रकाश मिश्र, मुख्य वक्ता एवं विद्यालय के पुरातन छात्र व वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी श्री उर्मिलेन्द्र विक्रम तिवारी, तथा विशिष्ट अतिथि वृहस्पति दूबे, अभिमन्यु सिंह, राजीव गोस्वामी, पंकज दूबे आदि मौजूद रहे।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री पारसनाथ सिंह, प्रबंधक श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष श्री देवी प्रसाद तिवारी सहित अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्रधानाचार्य श्री गोरखनाथ सिंह, आचार्य श्री हरिओम मिश्र, श्री हरिश्चंद्र ओझा, श्री विशाल तिवारी एवं आचार्याएं पूजा, काजल, ममता, चांदनी, सीमा, विजयलक्ष्मी, वंदना, निधि व अनिशिका तिवारी ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भैया-बहनों ने देशभक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों, आचार्यों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह का समापन किया।

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें